यहाँ दिए गए सामान्य विज्ञान के ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं इन सभी प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
Q. अंडे में कौन सा विटामिन लगभग नहीं पाया जाता है?
(a) विटामिन 'A'
(b) विटामिन 'B-कॉम्प्लेक्स'
(c) विटामन 'C'
(d) विटामिन 'D'
विटामन 'C'
Q. हम तारों को टिमटिमाते हुए देख पाते हैं :
(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(c) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(d) उपर्युक्त सभी के कारण
रकाश के अपवर्तन के कारण
Q. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ सबसे अधिक ज्वलनशील है :
(a) रुई
(b) नायलोन
(c) ऊन
(d) रेशम
नायलोन
Q. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक :
(a) घट जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) शून्य हो जाएगा
घट जाएगा
Q. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?
(a) विकिरण
(b) जल-बाष्प
(c) धुल की कण
(d) प्रकीर्णन
प्रकीर्णन
Q. 'लोहे में जंग' लगना है एक :
(a) भौतिकीय क्रिया
(b) रासायनिक क्रिया
(c) सामान्य क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
रासायनिक क्रिया
Q. कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है :
(a) विटामिन 'ए'
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) विटामिन 'सी'
(d) प्रोटीन
प्रोटीन
Q. फारेनहाइट तथा सेल्सियस माप में किसी तापमान पर पाठ्यांक समान होगा :
(a) 100°
(b) 0°
(c) 40°
(d) -40°
-40°
Q. चेचक के टीके का आविष्कार किया था :
(a) प्रीस्टले
(b) रफ़वेटिन
(c) एडवर्ड जेनर
(d) लॉयड
एडवर्ड जेनर
Q. शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ती कौन करता है :
(a) RBC
(b) WBC
(c) प्लाज़्मा
(d) प्लेटलेट्स
RBC
Q. किस रोग में रक्त का थक्का नहीं बनता है ?
(a) थ्रोम्बोसिस
(b) हीमोफीलिया
(c) निमोनिया
(d) इनमें से कोई नहीं
हीमोफीलिया
Q. मायोसीन प्रोटीन पाई जाती है :
(a) बाल में
(b) दूध में
(c) पेशी में
(d) मक्का में
दूध में
Q. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घंटा जलाये जाएँ तो प्रतिदिन विधुत ऊर्जा के उपयोग का मान होगा :
(a) 1 यूनिट
(b) 10 यूनिट
(c) 10 कि.वा.
(d) 100 कि.वा.
1 यूनिट
Hard Work, sincerity, honesty, consistency, compassion and Determination are the Key to Success
Just do it. God bless You ...............#RAMKESHeducation