बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े प्रश्न। हम आपको यही सुझाव देते हैं कि इन सभी प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर अपने मित्रों के साथ साझा करें।
🔘 अधिकृत प्रयोक्ताओं के बीच हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर और डाटा शेयर करता है - नेटवर्क ( P&SB 2011 , UBI 2010 )
🔘 कंप्यूटर और अन्य डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करने का एक कलेक्शन है - 🔘 कंप्यूटर और की-बोर्ड के बीच होने वाला कम्युनिकेशन होता है -
🔘 यह सॉफ्टवेयर फाइल के आकर को छोटा करता है ताकि उसे इंटरनेट पर अधिक तेज़ी से ट्रांसफर किया जा सके -
🔘 कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेस हो सकने के लिए एनालॉग सिगनल को डिजिटल सिग्नल में बदलने की प्रक्रिया कहलाती है -
🔘 उच्च गति से प्रकाश संकेतों द्वारा डाटा ट्रांसमिट कर सकता है -
🔘 मॉडेम टेलीफोन लाइन के माध्यम से कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ता है -
🔘 DSL किस प्रकार के कनेक्शन का उदाहरण है -
🔘 कंप्यूटर में डाटा प्रेषण की गति मापने की इकाई है -
🔘 सबसे धीमा इंटरनेट कनेक्शन सेवा है -
🔘 टेलीफोन लाइनों का प्रयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली तकनीकी कहलाती है -
🔘 दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है -
🔘 दो या दो से अधिक डिवाइस द्वारा मीडियम और उसका पाथ शेयर करने की प्रक्रिया कहलाती है -
🔘 सिम ( SIM ) का पूरा रूप है -
🔘 C-band में प्रयोग होता है -
🔘
🔘 प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है वह है -
🔘 एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र में आपस में जुड़े हुए कंप्यूटरों और पेरिफेरल के छोटे समूह को कहते हैं -
🔘 WAN का पूरा रूप है -
🔘 LAN का पूरा रूप है -
🔘 इंथर
🔘 संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक , राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है कहलाता है -
🔘 नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के अंतर्गत SWAN का अर्थ है -
🔘
🔘 किस कार्ड से आपका कंप्यूटर नेटवर्क के अन्य कंप्यूटरों से जुड़ सकता है -
🔘 बिना केबल के प्रयोग से कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने वाला डिवाइस कहलाता है -
🔘 मॉड्युलेटर-डी माडयूलेटर का सामान्य नाम है -
🔘 मॉडेम को जोड़ा जाता है -
🔘 वह हार्डवेयर डिवाइस या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो नेटवर्क्स के बीच डाटा पैकेज या मैसेज भेजता है -
🔘 यह कंप्यूटर डिवाइस टेलीफोन लाइनों के माध्यम से डाटा भेजता और प्राप्त करता है -
🔘 बेतार नेटवर्क स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी है -
🔘 Li-Fi उच्च गति डाटा संचरण के लिए प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयोग करता है यह एक -
🔘 कंप्यूटर नेटवर्क में कनेक्टिंग डिवाइस है -
🔘 Wi-Max किससे संबंधित है -
🔘
🔘 दो नेटवर्क को आपस में जोड़ने वाला कंप्यूटर है -
🔘 किसी बाहरी संस्था को इंटरनल वेब पेजों को एक्सेस करने देता हो , तो प्रयोग होता है -
🔘 W.l.l. का पूरा रूप है -
🔘
🔘 किस Wireless नेटवर्क की रेंज 50 किलोमीटर तक हो सकती है -
🔘 फोन लाइन को कंप्यूटर से जोड़ता है -
Hard Work, sincerity, honesty, consistency, compassion and Determination are the Key to Success
Just do it. God bless You ...............#RAMKESHeducation